अंधी हत्या का राजफास, रांची से हत्यारा गिरफ्तार बीते बुधवार कि सुबह नवानगर थाना क्षेत्र के निगाही जंगल मे...
अंधी हत्या का राजफास, रांची से हत्यारा गिरफ्तार
बीते बुधवार कि सुबह नवानगर थाना क्षेत्र के निगाही जंगल में हुई अंधी हत्या कि घटना में मुख्य आरोपी एवं उसकी पत्नी को काफी जद्दोजहद के बाद लातेहार झारखंड से पकड़ लाया गया है, विगत शनिवार कि रात में हुई हत्या के बाद बुधवार कि सुबह मिले युवक के शव कि घटना में एसपी बीरेन्द्र सिंह स्वयं मौका निरीक्षण कर टीआई यूपी सिंह को घटना कि जांच एवं आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु जिम्मेदारियां दी थी। खबरनवीशों को घटना साझा करते हुये एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रात मृतक रामलल्लू एवं उसका परिचित दोस्त लंबू अग्रवाल एक साथ शराब पी रहे थे इसी बीच मृतक रामलल्लू ने लंबू की पत्नी से छेड़छाड़ एवं ज्यादती का प्रयास करने लगा जहां पर आरोपी लंबू अग्रवाल ने आव देखा न ताव रामलल्लू के गर्दन पर कुल्हाडी़ मार दिया जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई थी।
एसपी वीरेंद्र सिंह के सौजन्य से एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि घटना के बाद लंबू एवं उसकी पत्नी सुमित्रा ने मिलकर मृतक के शव को बोरे में पैक कर स्थानीय निगाही के जंगल में फेंक कर झाडि़यों से छुपा कर सोमवार को भाग निकले थे। सीएसपी देवेस पाण्डेय व टीआई यूपी सिंह के मौजूदगी मे उन्होने बताया कि इस घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने कि खबर पाते ही आरोपी अपनी पत्नी सहित फरार हो गया था जगह-जगह खोजबीन करते हुए उसकी पत्नी को विंध्यनगर थाना क्षेत्र के गहिलगढ़ से गिरफ्तार किया गया वही लंबू अग्रवाल चकमा देकर झारखंड धनबाद भाग निकला था जिसकी तलाशी में पुलिस टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन व टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व की गयी इस विवेचना मे मुख्य आरोपी लंबू एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध धारा 302 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्त में लिया गया है इस कार्रवाई में एएसआई श्याम बिहारी द्विवेदी नृपेंद्र सिंह प्र.आ. सुनील दुबे सजीत सिंह उत्तम सिंह अजीत सिंह कुलदीप शर्मा टुम्मन पेंद्रे कि भूमिका उल्लेखनीय रहे प्रसव पीड़ा में उपचारार्थ भर्ती है आरोपी महिला इस हत्याकांड में मृतक के शव को ठिकाने लगाने में शामिल रही आरोपी लंबू कि गर्भवती पत्नी सुमित्रा अगरिया को बीती रात प्रसव पीड़ा शुरू हो गई लिहाजा पुलिस अभिरक्षा मे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर बेटा हुआ है।
COMMENTS