पुरूषोत्तम माह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में गूंजे नमः शिवाय के जयकारे। भक्तों ने पूजा अर्चना किया र...
पुरूषोत्तम माह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में गूंजे नमः शिवाय के जयकारे। भक्तों ने पूजा अर्चना किया रूद्राभिषेक।
ग्राम बेहतर स्थित देवरहा बाबा शिव मंदिर में आचार्य पं. बृजेन्द्र शुक्ला ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करवा कर जलाभिषेक एवं भव्य श्रंगार करवा कर पुरूषोत्तम माह के अंतिम सोमवार को भक्ति भाव के साथ आरती करवाई। शिव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही इसी बीच नृपेन्द्र चतुर्वेदी आमली एवं राजा चौहान ने पूजा कर हवन व आरती की और उपस्थित लोगों ने जलाभिषेक व श्रंगार कर भक्ति भाव के साथ पूजा की। इस शुभ अवसर पर आचार्य पं. बृजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि भगवान शिव की आराधना एवं पूजा अर्चना से व्यक्ति के जीवन की सारी बाधायें दूर हो जाती हैं।इस अवसर पर हरीश गुप्ता, रामकुमार, प्रशांत राजपूत, अमित राजपूत सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS