तुलसी सरोवर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू पूर्व विधायक जज्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट का भूमि पूजन राज...
तुलसी सरोवर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू
पूर्व विधायक जज्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट का भूमि पूजन राजपुर में मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद ने किया था।
अशोकनगर। पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट तुलसी सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। पूर्व विधायक द्वारा पिछले दिनों उक्त कार्य के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई थी जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा करीब 6 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उक्त राशि की पहली किस्त नगर पालिका को आवंटित होने के बाद राजपुर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उक्त कार्य का भूमि पूजन किया गया था । जिसके बाद आज से यह कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मनोरिया, महेंद्र भारद्वाज मुख्य नगरपालिका अधिकारी पीके सिंह नपा इंजीनियर सहित अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि तुलसी सरोवर तालाब शहर के मध्य है और यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग घूमने जाते हैं शहर में इसके सौंदर्यीकरण से पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा पूर्व विधायक श्री जज्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाने वाला तुलसी सरोवर पार्क विकसित होने के बाद बहुत ही खूबसूरत लगेगा
COMMENTS