राजेश दुवे प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित नए अध्यक्ष ने की कार्यकारिणी की घोषणा अशोकनगर। जिला प्रेस क्लब...
राजेश दुवे प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित
नए अध्यक्ष ने की कार्यकारिणी की घोषणा
अशोकनगर। जिला प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक शुक्रवार शाम 7:00 बजे स्थानीय अग्रवाल पैलेस में आयोजित की गई । बैठक में क्लब के कार्यों की समीक्षा और आगामी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान क्लब के नए जिलाध्यक्ष के रूप में राजेश दुबे के नाम का प्रस्ताव रखा गया जहां सभी कलमकारों ने उन्हें निर्विरोध नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित कराया। नए अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर बधाइयां दी । साथी श्री दुबे ने कहा कि आप सभी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है और मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। वही श्री दुबे ने शनिवार को प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी भी घोषित की है ।
नवीन कार्यकारिणी में संतोष शर्मा महामंत्री, आशीष मालवीय संयोजक बनाए गए हैं। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष में नीरज जैन, समीर दुबे और हरीश सेन को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । इसके अलावा उपाध्यक्ष में राजकुमार पाठक, अतुल त्यागी, राजकुमार प्रजापति, नरेश गोस्वामी और मनोज कलाकार को शामिल किया गया है, सचिव पद की जिम्मेदारी बुंदेल गुर्जर, पयोद शर्मा, राकेश वर्मा डेविड, अखिलेश श्रीवास्तव और अमित राय को सौंपी गई है । इसके अलावा सह सचिव पद कमलेश गुप्ता, मनीष नरवरिया, मुकेश मिश्रा और विवेक शर्मा को दिया गया है, कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष उपेंद्र यादव को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी गजेंद्र लोधी और सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सतीश रघुवंशी को दी गई है प्रवक्ता सुनील तनेजा को बनाया गया है । इसके अलावा संरक्षक मंडल में जितेंद्र कोठारी, हितेंद्र बुधौलिया, सचिन शर्मा, और अशोक शर्मा को रखा गया है। वहीं मार्गदर्शक मंडल में विकास सोनी, राजेंद्र तिवारी, संतोष शर्मा, मृदुल जैन सहित आजाद अग्रवाल को रखा गया है । विशेष आमंत्रित सदस्यों में कुमार संभव, योगेंद्र दुबे, विश्वास अगरिया, आकाश जैन, सुजीत यादव, नरेंद्र शर्मा सहित अन्य पत्रकारों को शामिल किया गया है जल्द ही क्लब के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। जिला अध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि जल्द ही जिले भर में क्लब को विस्तार देते हुए सभी ब्लॉकों में कार्यकारिणी गठित की जाएंगी।
COMMENTS