बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा * चंदेरी चंदेरी आज वैश्विक महामारी के कारण पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है । पर आज रक्षाबंधन के भ...
बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा*
चंदेरी
चंदेरी आज वैश्विक महामारी के कारण पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है ।
पर आज रक्षाबंधन के भाई बहन के पवित्र त्यौहार पर इस महामारी का असर कम ही देखने को मिला। बहनों में तो अजीब प्यार अपने भाईयों के लिए देखने में आया। सुबह से ही बहनें अच्छे कपड़े में सज-धज कर भाईयों को राखी बांधने को व्याकुल नज़र आईं।
आज़ भारत वर्ष में चीनी राखियों पर प्रतिबंध लगा था।
पर आज बहनों ने स्वेच्छा से ही हाथ से बनी राखी को ही प्राथमिकता दी और ज्यादातर बहनों ने अपने भाईयों को अपने हाथ से बनी राखी ही भाईयों की कलाई पर संजाई।
इस महामारी को देखते हुए सभी भाई-बहनों ने सबसे पहले इस महामारी से बचने की कामना की और बहनों भाईयो ने एक दूसरे की लम्बी उम्र की कामना की।चन्देरी से एस एस स्टार न्यूज़ बन के लिए राकेश दीक्षित की रिपोर्ट
COMMENTS