उन्नाव भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के कुशल पुर गांव में भीषण अग्निकांड में चार घर जलकर स्वाहा हो गए। जिसमें पीड़ित (१) कमलेश लोधी पुत्र स्व....
उन्नाव
भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के कुशल पुर गांव में भीषण अग्निकांड में चार घर जलकर स्वाहा हो गए। जिसमें पीड़ित (१) कमलेश लोधी पुत्र स्व. प्रीतम लोधी (२) रामनरेश लोधी (३) दुर्गेश लोधी (४) मुकेश लोधी एवं सोमवती लोधी, शारदा लोधी, गुड़िया लोधी को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसकी सूचना पर बैसवारा विकास संस्थान के प्रबंध संचालक , दूरसंचार निगम समिति सदस्य(भारत सरकार) एवं पूर्व प्रत्याशी श्री आशुतोष शुक्ल ने गांव पहुंच कर सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं महिलाओं को साड़ियां प्रदान की और सभी के हाल-चाल लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिनके साथ सूर्य प्रकाश मिश्र (रजन्ना मिश्र), सांसद प्रतिनिधि संजय शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव अवस्थी, लाला तिवारी, मानस मिश्रा, पूर्व बीडीसी पृथ्वीपाल लोधी,भाजपा नेता लल्लन लोधी एवं विश्राम लोधी आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS