. सहजयोगियो की श्रीगणेश पूजा का शुभारंभ श्रीमाताजी निर्मलादेवी की जन्म स्थली से हुआ सर्व धर्म समभाव के ...
. सहजयोगियो की श्रीगणेश पूजा का शुभारंभ श्रीमाताजी निर्मलादेवी की जन्म स्थली से हुआ
सर्व धर्म समभाव के साथ 90 देशो के सहजयोगी हवन, पूजा व आरती के ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए
मध्य प्रदेश सहजयोग कमेटी के अध्यक्ष एवमं राज्य समन्वयक श्रीमहेंद्र व्यासजी ने जानकारी दिV कि सहजयोग श्रीगणेश पूजा महोत्सव सोशल डिस्टेंसिनग की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए श्रीमाताजी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा में हवन से शनिवार शाम 5 बजे शुरू हुआ,ऑनलाइन प्रसारण के कार्यक्रम में भारत सहित लगभग 90 देशो के सहजयोगी भाई बहनों ने अपने अपने घरों से ही भाग लिया। रविवार को सेमिनार भजन व श्रीगणेश पूजा के का कार्यक्रम रात 8 बजे तक चलेगा रविवार का कार्यक्रम प्रतिष्ठान पुणे से लाइव प्रसारित होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रतिस्थान पुणे से दैनिक सुबह व शाम का ध्यान और मातृवंदना का संगीत कार्यक्रम यूट्यूब चैनल प्रतिस्थान पुणे पर व फेसबुक के इंडिया सहजयोगा पेज पर लाइव प्रसारित किया जाता है। प्रतिस्थान पुणे यूट्यूब चैनल को लॉक डाउन से अब तक 1 करोड़ वियुज व 8 करोड़ इम्प्रैशन प्राप्त हुए हैं। चैनल को 90 से अधिक देशों में देखा जाता है।
नए साधको के लिए लार्निग सहजयोगा
यूट्यूब चैनल पर अंग्रेजी, हिंदी और मराठी भाषाओं के निःशुल्क कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इन कार्यक्रमो से अब तक लगभग 30,000 नए साधक दैनिक नियमित ध्यान कर रहे है। सहजयोग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 30 700 800 भारत के सहजयोगियो के समर्थन से नए लोगो को बहुभाषी सहायता प्रदान कर रहा है। सहयोग परिवार गुना के सदस्य दिनेश चौधरी, सतीश शर्मा,हरिओम रघुवंशी, एवमं हरेन्द्र यादव ने बताया कि गुना एवमं अशोकनगर जिलों के साधक भी सामाजिक दूरी के अंतर्गत घर से ही उपरोक्त ऑनलाइन पूजा कार्यक्रमो में शामिल हों रहे है।
(Satish Sharma) 9425135653
COMMENTS