कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत मुंगावली की विभिन्न ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण निर्माणाधीन गौशालाओं का मौके पर निरीक्षण कर 15 अगस्त त...
कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत मुंगावली की विभिन्न ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण
निर्माणाधीन गौशालाओं का मौके पर निरीक्षण कर 15 अगस्त तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने रविवार को जनपद पंचायत मुंगावली की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माणाधीन गौशालाओं का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ 15 अगस्त तक पूर्ण किये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग,उपयंत्री एवं संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने ग्राम पंचायत बेलई के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए असंतोष व्यक्त किया तथा शीघ्र ही सुधार करने के लिए सचिव एवं उपयंत्री को निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनसे समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही ग्रामीणों से पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में जानकारी ली।
ग्राम गीलारोपा में सामुदायिक भवन एवं पीएम आवास का निरीक्षण किया। साथ ही उज्ज्वला योजना का ग्रामवासियों द्वारा सही लाभ लेने की भी प्रशंसा की । ग्रामवासियों द्वारा कृषि कार्य के लिए बिजली कम समय मिलने की बात की। कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ग्रामवासियों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने मुंगावली पहुंचकर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। निर्माण कार्यों में अनियमितता करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान अशोकनगर एसडीएम श्री सुरेश जादव, ईई ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, तहसीलदार मुंगावली, तहसीलदार बहादुरपुर, सीईओ मुंगावली उपस्थित रहे।
COMMENTS