जिला अशोकनगर में आबकारी विभाग एवं पुलिश विभाग की संयुक्त कार्यवाही श्री अभय कुमार वर्मा कलेक्टर जिला अशोकनगर एवं पुलिश अधीक्षक श्री रघुवंश ...
जिला अशोकनगर में आबकारी विभाग एवं पुलिश विभाग की संयुक्त कार्यवाही
श्री अभय कुमार वर्मा कलेक्टर जिला अशोकनगर एवं पुलिश अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन पर एवं श्री एम. एम. खद्योत जिला आबकारी अधिकारी अशोकनगर के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आजाद सिंह आर्य एवं श्री सचिन परते उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 21.07.2020 को ग्राम चिंकूपर, अचलगढ़, मुदरा बहदरा ओर नदी में दबिश दी गयी। मुडरा बहादरा चक के ओर नदी किनारे से 31 लोहे एवं प्लास्टिक की टंकियों में करीबन 6000 लीटर लहान एवं करीबन 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई । लाने की असमर्थता के कारण लहान को मौके पर नष्ट किया गया । संयुक्त बल को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश जारी है ।कार्यवाही में श्री राधाकिशन वृत्त प्रभारी मुंगावली, श्रीमती मीना रघुवंशी थाना प्रभारी सेहराई, श्री एल आर करोटिया वृत अशोकनगर प्रभारी, सुश्री त्रिअम्बिका शर्मा वृत्त चंदेरी प्रभारी के साथ थाना सेहराई एवं थाना पिपरई के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
COMMENTS