पुलिस के अनैतिक दबाव के खिलाफ कांग्रेसियों ने सैकड़ों की तादाद में कोतवाली पहुंचकर किया विरोध दर्ज मध्य प...
पुलिस के अनैतिक दबाव के खिलाफ कांग्रेसियों ने सैकड़ों की तादाद में कोतवाली पहुंचकर किया विरोध दर्ज मध्य प्रदेश
ज्ञात हो कि जिले की कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक जजपाल सिंह के फर्जी भूमि पूजन और जनता को भ्रमाने एवं पूर्ण लॉक डाउन में सामाजिक कार्येक्रम करने के खिलाफ कार्येवाहि हेतु गत दिनों महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था । इसमे कांग्रेस ने प्रशासन को भी प्रोटोकॉल तोड़कर हर कार्येक्रम में पूर्व विधायक को उपकृत करने पर घेरा था । साथ में कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने जजपाल सिंह जी के विरोध में फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी । इसके विरोध में जजपाल सिंह के कार्यालय से कपिल रघुवंशी द्वारा मानहानि हेतु कोतवाली में प्रदेश महामंत्री दसरथ रघुवंशी, शहर अध्यक्ष रितेश जैन, आई टी सेल अध्यक्ष शिवदीप रघुवंशी और अशोकनगर प्रत्याशी दावेदार रमेश इटोरिया जी के खिलाफ आवेदन दिया गया था ।
इस आवेदन पर पिछले 2 दिवस से एसआई संजीव शर्मा द्वारा नियमित रूप से शहर अध्यक्ष रितेश जैन को कोतवाली पर अकेले आने के लिए बाध्य किया जा रहा था । परंतु संगठन प्रभारियों द्वारा मना करने पर वह कोतवाली नहीं गए । लेकिन उसके बाद भी निरंतर फोन आने पर आज कांग्रेस के तीन विधायक श्री संजय यादव जी वर्गी श्री सुजीत रघुवंशी जी चौरई श्री गोपाल सिंह चौहान चंदेरी और पूर्व विधायक श्री निशंक जैन जी के साथ समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थाने में इस अनैतिक दबाब पर विरोध दर्ज करने पहुंचे ।
चौरई विधायक थाना प्रभारी ने बोला की सरकारें गिरती बनती रहती है आप अपनी मर्यादा में रहकर के काम कीजिए इस तरह से राजनीतिक पक्षपात से प्रेरित होकर अगर आप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अनैतिक कानूनी दबाव बनाएंगे तो वह गलत है । वही विधायक गोपाल सिंह चौहान जी ने कहा अगर किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करनी है तो पहले प्रक्रिया अपनाओ इस तरह कार्यकर्ताओं को अकेले बुलाने का क्या तुक है । बरगी विधायक संजय यादव जी ने जजपाल सिंह पर 420 का पहले से मुकदमा चलने के संदर्भ में कहा उनके द्वारा तो मानहानि का कहीं कोई केस ही नहीं बनता। पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा जजपाल सिंह पूर्व विधायक हो चुके हैं और वह अब सामान्य व्यक्ति हैं अगर इस तरह से आप शिकायतों की जांच करने लगे तो आप अपना भी समय बर्बाद कर रहे हैं और जनता का भी ।
थाना प्रभारी जी ने लिखित में बयान देने का कहकर कांग्रेसियों से जाने का आग्रह किया ।
COMMENTS