देवालयों एवं हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर नियमों के पालन हेतु लोगों से की गयी अपील आज दिनाँक 06.07.20 ...
देवालयों एवं हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर नियमों के पालन हेतु लोगों से की गयी अपील
आज दिनाँक 06.07.20 को श्रीमान जिलाधिकारी झाँसी श्री आन्द्रा वामसी महोदय,श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी प्रदीप कुमार महोदय द्वारा थाना नवाबाद के हॉटस्पॉट क्षेत्र तालपुरा,थाना कोतवाली अन्तर्गत आने वाले हॉटस्पॉट क्षेत्र अतिया ताल एवं नरिया बाजार का भ्रमण कर कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा प्रदत्त समस्त दिशा-निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करने, जैैसे बहुत आवश्यक होने पर ही घऱ से बाहर निकलने,इस दौरान फेस मास्क का प्रयोग करनें,हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखने हेतु लोगों अपील की गयी। इसी दौरान महोदय द्वारा श्रावण मास के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न देवालयों में होने वाले जलाभिषेक के दृष्टिगत शारीरिक दूरी का पालन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण कर वहाँ डियूटी पर लगे संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट,पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे। झाँसी सुनील जैन डीकु की रिपोर्ट
COMMENTS