जिला झांसी गुरसराय। नगर के मुहल्ला पटकाना में एक व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्र...
जिला झांसी गुरसराय। नगर के मुहल्ला पटकाना में एक व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्रशासन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वहां की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुए सभी से बचाव से रहने की अपील की है। जिस घर में कोरोना बायरस का मरीज पाया गया उसके घर से लगभग तीन सौ मीटर के आस पास क्षेत्र को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र सिंह की तत्परता और उनके दिशा निर्देशन में डा. ओ.पी. राठौर, डा. सिद्धार्थ रावत, के अलावा पी.के. राव, संदीप कुमार, शेर सिंह, संदीप कुमार नामदेव, मनोज कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पाजिटिव परिवार सहित आस पास के 43 लोगों की सैम्पलिंग कर झांसी भेज दिया है। और लोगों को सख्त निर्देश देते हुए अपने अपने घरों में होम क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया। नगर में कोरोना पाजिटिव के एक मरीज ने भले ही दस्तक दे दी हो लेकिन लेकिन के अंदर आज भी जागरूकता की आज भी कमी है। लोग आज भी सुबह से शाम तक लापरवाही के चलते अपनी दिनचर्या की शुरुआत कर देर रात तक समाप्त करते हैं। प्रशासन ने भी पहले जो इसके बचाव को लेकर ऐतिहात बरतने के लिए जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा था। वह अब कोसों दूर हो गया। जिसके चलते आम जनता ने लापरवाही बरतना शुरू कर दी है। कोरोना पाजिटिव की खबर लगते ही नगर में हड़कंप मच गया था। इसके बाद भी लोगों की जागरूकता में आज भी कमी है। सुनील जैन डीकु की रिपोर्ट
COMMENTS