श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया सर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हेमलता कुरील सर के मार्गदर्शन एवं एसडीओप महो...
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया सर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हेमलता कुरील सर के मार्गदर्शन एवं एसडीओप महोदय श्रीमती लक्ष्मी सिंह सर के कुशल नेतृत्व मे थाना कदवाया को मिली सफलता श्रीमान थाना प्रभारी महोदय को मुखबिर द्वारा मिली सूचना से कुछ व्यक्ति कुछ सोने का सैंपल दिखा कर लोगों से रुपए लेकर छल करने की फिराक में थे तब सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महोदय द्वारा उक्त आरोपी रघुपत लोधी निवासी सिलारपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी सुनील चौधरी निवासी कदवाया एवं रामस्वरूप उर्फ छोटू निवासी ललितपुर के विरुद्ध थाना कदवाया में अपराध क्रमांक 112 / 20 धारा 414 , 415 ipc की कायमी कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना आरोपी गणों को माननीय में पेश किया गया एवं मेमोरेंडम लिया गया मेमोरेंडम के जरिए आरोपी गणों से अधिक कुछ खुलासा होने की संभावना है जिस सराहनीय कार्य अहम भूमिका थाना प्रभारी उनि . नीतू सिंह एएसआई ब्रखभान सिंह सेगर प्रधान आरक्षक लालाराम अहिरवार आरक्षक देवेंद्र लोधी आरक्षक सुनील लोधी आरक्षक रविंद्र भदोरिया आरक्षक राजीव शर्मा आरक्षण गौरव सोलंकी की अहम भूमिका रही
अशोकनगर से शरीफ खान की रिपोर्ट
COMMENTS