म.प्र. बिजली कर्मचारी महासघ (भारतीय मजदूर संघ ) अशोकनगर की बैठक संपन्न हुई । उल्लेखनीय है कि आज दिनांक को मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ...
म.प्र. बिजली कर्मचारी महासघ (भारतीय मजदूर संघ ) अशोकनगर की बैठक संपन्न हुई ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक को मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ (संबंदृत: भारतीय मजदूर संघ )की बैठक 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ का 66 वा स्थापना दिवस भव्य रुप से मनाने के लिए और आगामी कार्यक्रम 24 जुलाई से 30 जुलाई तक सरकार जागो अभियान के अंतर्गत होने वाले आंदोलन के बारे में बैठक के दौरान रूपरेखा तैयार की गयी ।
आगामी कार्यक्रम मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ का ज्ञापन 25 तारीख को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम द्वारा कलेक्टर महोदय अशोकनगर को दिया जाएगा
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय मजदूर संघ के जिलाअध्यक्ष रामवीर सिंह रघुवंशी और विशेष अतिथि जिला मंत्री हैरी रघुवंशी रहे एवं बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष चिरोजीलाल शमा जी ने की ।
बैठक के अंत में मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी भाई टंडन जी स्वर्गवास होने पर और अशोकनगर के भवन निर्माण मजदूर महासंघ के कार्यकर्ता श्री घाशी प्रजापति का मजदूरी के दौरान करंट लगने से स्वर्गवास हो गया
बैठक के अन्त मे 2 मिनट का मौन धारण किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के सचिव अशोक कुमार शर्मा ,अभिमन्यु पटेल ,वीरेंद्र रघुवंशी, पंकज भार्गव, हेमंत शर्मा, बाबू राम पटेल ,सतीश मिश्रा, वैभव कुमार गौतम, रूप सिंह ,पवन माली, रामलाल सिंह ,आदि उपस्थित रहे
भवदीय
हरि सिंह रघुवंशी हैरी
जिला मंत्री
भारतीय मजदूर संघ अशोकनगर
COMMENTS