रेत पर जिले वासियों को पहला हक सस्ती दर पर ठेकेदार बेचे रेत आजाद शहडोल।19 जुलाई। रेत के दाम आम आदमी के पहुँच से दूर होने के चलते विकास कार...
रेत पर जिले वासियों को पहला हक सस्ती दर पर ठेकेदार बेचे रेत आजाद
शहडोल।19 जुलाई। रेत के दाम आम आदमी के पहुँच से दूर होने के चलते विकास कार्यों के साथ लोगों के निजी निर्माण कर ठप पड़े हैं।
जिले में मजदूरों को काम काज नहीं मिल पा रहा है। इन कार्यों से जुड़े व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
इससे जुड़े कई व्यापार चौपट होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।
इस संबंध में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हुसैन अली ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह ने रेत के बढे दामों पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा है कि संबंधित ठेकेदार को कम से कम जिले के अंदर तथा संभागीय मुख्यालय में लोगों को सस्ते दर पर रेत उपलब्ध करवानी चाहिए।
यह रेत हमारे अपने जिले की है और हमारे अपने लोगों को ही इतनी महंगी मिल रही है कि लोग आसानी से इसे खरीद नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा रेत के बढ़े दामों के कारण कई निर्माण बंद पड़े हैं। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
इसके अलावा जिला काँग्रेश अध्यक्ष ने कहा वंशिका ग्रुप जिले की साफ सुथरी छवि को बिगाड़ने का काम कर रही है।
जिसके द्वारा जिले की छवि कुछ इस रूप में पेश किया जा रह है कि जैसे यहां केवल गुंडे बदमाशों का ही बोलबाला है।
उन्होंने रेत के दाम कम किये जाने की मांग करते हुये कहा की वैसे भी लाक डाउन के दौरान कई मजदूरों के रोजगार छिन गए हैं।
उन्होंने कहा है कि अति शीघ्र रेत के दाम घटाया जाए जिससे मजदूरों को काम काज मिले निर्माण कार्यों से जुड़े व्यापारियों व ठेकेदारों का भी काम काज प्रभावित ना हो
तथा इस कार्य से जुड़े वाहन चालको का भी रोजगार चलता रहे। उन्होंने कहा कि जिले के अंदर की रेत पर जिले वासियों का पहला हक बनता है। उन्हें कम से कम दरों पर रेत उपलब्ध होनी चाहिए भले ही ठेकेदार हमारे जिले की रेत को अन्य दूसरे जिलों में किसी भी दाम पर बेचे ,
लेकिन शहडोल जिले में लोगों को सस्ती दर पर रेत उपलब्ध होनी ही चाहिय। अगर अतिशीघ्र ऐसा नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब से रेत का ठेका हुआ है तब से लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन को रेत के कारोबारियों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। जिससे जिले में कोई भी ऐसी अप्रिय घटना घटित ना हो। अपराधियों के खिलाफ ठोस कड़ी कार्यवाही हो ।
उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार रेत के कारोबार में स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं।
श्री आजाद ने कहा कि जो भी इस आवाज को बुलंद करता है उसे रेत कारोबारी पुलिस व जिला प्रशासन का सहारा लेकर उसकी आवाज को दबाने का प्रयास करते हैं। उन पर झूठे मुकदमे के अलावा कई तरह की साजिश रची जाती है।
यह जिले के लिए अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार जिले की छवि बिगड़ने का काम कर रहा है।
जबकि हमारा अपना जिला सदा आपसी भाई चारा व शान्ति के लिऐ जाना जाता है। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि आज रेत के दाम कहां है सांसद, विधायक सबको पता है उन्हें यह भी मालूम है कि रेत के दाम महंगे होने के कारण आज आम व्यक्ति अपना छोटा मोटा काम नहीं करा पा रहा है। ऐसे में यह चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं क्या है इनका दायित्व । अगर यह अपने आप को जनप्रतिनिधि मानते हैं तो सबसे पहले अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी के साथ निभाए।
रेत के दाम कम करने के लिए जिला प्रशासन मध्य प्रदेश की सरकार से मांग करें। साथ ही उन्होंने वंशिका कंस्ट्रक्शन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब से यह कंपनी रेत का कारोबार जिले में शुरू की है तब से लगातार अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए यह भी कहा है कि वंशिका ग्रुप से जुड़े लोगों की जांच पड़ताल भी की जानी चाहिए उन्होंने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि स्वयं वंशिका ग्रुप बाहर से कुछ ऐसे अपराधियों को लेकर आई है जिनके द्वारा लोगों को डराया धमकाया जा रहा है।
वंशिका ग्रुप से जुड़े व उनके इशारे पर बाहर से आने वाले हर उस व्यक्ति की जांच पड़ताल अवश्य रूप से होनी चाहिए।
साथ में उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि अति शीघ्र ही रेत के दाम घटाए जाए जिससे लोगों को रोजगार मिले लोगों का काम काज प्रभावित ना हो।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कोयले को लेकर भी मोहाल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों को उनके जरूरत के लिए कोयला नही मिल पा रहा वही बहार अवैध रूप से रोजाना कई ट्रक कोयला जा रहा।
कोयला व रेत को लेकर जिले का पयावरण खराब हो रहा ।
वही वंशिका ग्रुप कुछ लोगों के साथ मिलकर यहां के लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा जिला बदर की कार्यवाही सहित अन्य अपराध दर्ज करा रही है
COMMENTS