जिला झांसी के गुरसराय। नगर में बाजार और कटरा वार्डों में निकले पांच नये कोरोना पाजिटिव पाये गये जिसमें से बाजार में निकले दो कोरोना मरीजों म...
जिला झांसी के गुरसराय। नगर में बाजार और कटरा वार्डों में निकले पांच नये कोरोना पाजिटिव पाये गये जिसमें से बाजार में निकले दो कोरोना मरीजों में से एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत। प्रशासन ने निरीक्षण कर लोगों को सामुदायिक दूरी, मास्क व सैनेटाइजर के प्रयोग के साथ साथ नियमों के पालन करने की अपील की है। कोरोना मरीज की मृत्यु के बाद नगरवासी दहशत में। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट। अभी तक नगर में कोरोना पाजिटिव की संख्या 43 हो गई जबकि जिसमें से अभी तक 20 कोरोना पाजिटिव ठीक होकर घर वापसी हो चुके हैं।
बाजार में 66 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह, सी.ओ. गरौठा मनीष चन्द्र सोनकर एवं थानाध्यक्ष गुरसराय विजय कुमार पांडेय ने बाजार में पहुंच कर मृतक के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली। वहीं उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि इस ऐरिया को कोन्टोमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से व्यवस्था सुदृढ़ रहना चाहिए इसके बाद यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने वहां के सभी लोगों को सैम्पलिंग करवाने के प्रेरित किया। उन्होंने नगर के लोगों से अपील की है कि संयम बनाये रखें तथा जागरूकता के साथ जांच कराने में आगे आये। कोरोना से बचने के लिये नियमों का पालन करें। वहीं कटरा बाजार के कुछ हिस्से को आज कोन्टोमेंट जोन बना दिया गया। क्योंकि नगर में अभी तक सबसे ज्यादा मरीज कटरा बाजार में ही निकले जहां पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों सहित वहां के लोगों की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र सिंह के निर्देशन में डा. देवेन्द्र बरया, सिद्धार्थ रावत, पी.के. राव, बृजेंद्र सिंह, योगेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, नवनीत खरे, संतोष कुमार, अशोक कुमार ने 109 लोगों की इंटेजेसिक किट से जांच की गई जिसमें 3 पाजिटिव पाये गये। नगर में जहां जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये उन इलाकों के आस पास पूरी तरह से बेरिकेटिंग कर दिया गया है। और पुलिस व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई। झांसी से सुनील जैन डीकु की रिपोर्ट
Good
जवाब देंहटाएं