झाँसी:- 3 जुलाई 2020 को रात्रि में आई रिपोर्ट के आधार पर 262 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 23 लोग ...
झाँसी:- 3 जुलाई 2020 को रात्रि में आई रिपोर्ट के आधार पर 262 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए मरीज झांसी के तालपुरा, लक्ष्मी गेट, कोतवाली, सैयर गेट, नवाबाद, ओरछा गेट, सुभाष गंज, सीएमओ कार्यालय, सराय मोहल्ला, खुशीपुरा, नगरिया कॉलोनी, वेदराज घास मंडी, न्यायालय एवं तहसील गरौठा के गुरसराय क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी इलाकों में सीधे संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं तथा बैरिकेडिंग लगाकर मोहल्ले सील किए गए हैं।
अभी तक झांसी में कुल 262 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं,जिनमें से 24 की मौत हो चुकी है। 96 लोग इलाज के द्वारा स्वस्थ होकर पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके जिनमें से 85 लोग को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। वर्तमान समय में 112 एक्टिव केस हैं जिनका महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई हैं तथा 5 लोग इलाज के दौरान पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं। जिनमें से 4 को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। सुनील जैन डीकु की रिपोर्ट
COMMENTS