प्रभारी सचिव द्वारा कोविड-19 की समीक्षा अशोकनगर 24 जुलाई 2020 राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 की समीक्षा हेतु अशोकनगर जिले के ...
प्रभारी सचिव द्वारा कोविड-19 की समीक्षा
अशोकनगर 24 जुलाई 2020
राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 की समीक्षा हेतु अशोकनगर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी सचिव एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने, प्रभावित मरीजो के इलाज हेतु किए गए प्रबंधो के अलावा चिन्हित कोरोना पॉजिटिव मरीजो के कांटेक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट जोन तथा इन्सीडेंट कमांडर के दायरे की बिन्दुवार समीक्षा की ।
प्रभारी सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। सार्थक एप का अधिक से अधिक प्रयोग हो इस हेतु आमजन एवं मेडिकल संचालकों सहित अधिकारियों डाउनलोड कराया जाए। उन्होंने बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की आवाजाही न हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने मानव जीवन की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेन्सिग पर बल देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया में आंतरिक सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि कंटेनमेंट एरिया के रहवासी भ्रमण कर आपस में सम्पर्क न करें। उन्होंने मरीजो की काटेक्ट सूची के तहत पारिवारिक सम्पर्को की जो छानबीन की जाए। बाह्य सम्पर्क की भी सूची संधारित कर छानबीन के दायरे को बढाया जाए।
कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने प्रभारी सचिव को कोविड-19 के तहत जिले में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कोविड केयर सेन्टर में बुनियादी सुविधाओं के अंतर्गत किए गए प्रबंधो पर प्रकाश डाला। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया है। कलेक्टर द्वारा जिले में अब तक चिन्हित कोरोना पॉजिटिव की केस हिस्ट्री के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि जिले में वर्तमान में कुल 18 पॉजीटिव केस है। अभी तक कुल 2953 सेम्पल कोविड 19 के लिए गए। जिले में अभी तक कुल 79 पॉजीटिव केस दर्ज किये गए। किल कोरोना अभियान अंतर्गत जिले में 01 जुलाई से 15 जुलाई तक घर घर जाकर 975297 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। जिसका प्रतिशत 99.86 रहा। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 487 सेम्पल लिये गये। जिनमें से 13 पॉजीटिव मरीज मिले।जिले में 15 फीवर क्लीनिक संचालित है। जिसके अंतर्गत 2998 मरीजों का उपचार किया जाकर 672 सेम्पल लिए गए। बैठक में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड बढ़ाए जाने,इंसीडेट कमाण्डर की महत्वपूर्ण भूमिका,बीएमओं,चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रोटोकाल का पालन किये जाने के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा,समस्त एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
COMMENTS