गुरसराय झाँसी पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब का मूल उद्देश्य है जिसको लेकर नई पीडी को भी इसके प्रति जा...
गुरसराय झाँसी पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब का मूल उद्देश्य है जिसको लेकर नई पीडी को भी इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पौध रोपण करना चाहिए जिससे आने वाली पीडी इस का महत्व समझे और अन्य लोगो को भी प्रेरित करे
नगर के संदीप श्रीवास्तव ने कोविद 19 वीमारी के चलते अपने पुत्र साहित्य के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर पश्चमी सभ्यता को दर किनार करते हुए साहित्य के सह पाटी मित्रो के साथ जन्म दिवस पर पौधा रोपण कर समाज को सन्देश दिया है वताया की बृक्ष हमारे जीवन का आधार है और हम सब को मिलकर इस प्रकार के मोके पर पौधा रोपण करना चाहिए जिससे नई पीडी को भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बड़े जन्म दिवस के पर अवसर पर पांच पोधे जिसमे कनेर नीम आम अशोक वेल के लगाकर उनकी देख रेख की जिम्मेदारी ली गई इस दौरान दादा शिवराम श्रीवास्तव पूर्व प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव अध्यापक राजेन्द्र लेखपाल ब्रजेन्द श्रीवास्तव एड वीरेंद्र वकील साहव आस्था रागनी स्नेह लता मधु आशी शौर्य सहित वच्चे आदि उपस्थित रहे झांसी से सुनील जैन डीकु की रिपोर्ट
COMMENTS