नवागत कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण अशोकनगर 17 जुलाई 2020 नवागत कलेक्टर श्री अभय कुमार वर्मा ने आज सायंकाल सर्किट हाउस अशोकन...
नवागत कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण
अशोकनगर 17 जुलाई 2020
नवागत कलेक्टर श्री अभय कुमार वर्मा ने आज सायंकाल सर्किट हाउस अशोकनगर पहुंचकर 16 वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। साथ ही उन्होंने जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम(खजाना) का भी प्रभार लिया। मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वर्ष 2007 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री अभय कुमार वर्मा को अशोकनगर कलेक्टर आगामी आदेश तक बनाया गया है। श्री वर्मा इसके पूर्व अपर सचिव राजभवन भोपाल के पद पर पदस्थ थे। श्री वर्मा सीधी,आगरमालवा एवं नरसिंहपुर में भी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,सीईओ जिला पंचायत श्री बी.डी.जाटव,समस्त एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
COMMENTS