किल कोरोना अभियान में समाज का सहयोग अपेक्षित-कलेक्टर डॉ.अनुज रोहगती जिले में किल कोरोना अभियान 15 जुला...
किल कोरोना अभियान में समाज का सहयोग अपेक्षित-कलेक्टर डॉ.अनुज रोहगती
जिले में किल कोरोना अभियान 15 जुलाई तक होगा संचालित
डोर टू डोर किया जा रहा है सर्वे
अशोकनगर 03 जुलाई 2020
किल कोरोना अभियान में समाज का सहयोग अपेक्षित है। कोरोना संक्रमण की ट्रांसमिशन चैन तोड़ने और आमजन की सुरक्षा एवं बचाव हेतु जिले में 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत कोरोना सहित मलेरिया,डेगू एवं अन्य बीमारियों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सघन डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग का कार्य जिले में गठित 145 दलों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी ने जिलेवासियो से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करे तथा सर्वे करने वाले दलो को जानकारी दे।
यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार, डेंगू, मलेरिया इत्यादि के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी जाँच कर सार्थक एप में एंट्री की जायेगी। संभावित रोगियों को सलाह दी जा रही है कि अन्य व्यक्तियों से दूरी बनाये रखें तथा खांसने,छीकनें समय मास्क,गमछा,रूमाल का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। साथ ही दो गज की दूरी बनाये रखें।
COMMENTS