माडा पुलिस द्वारा गांजा के चार तस्कर 15 किलो गांजा एक आल्टो कार एक मोटरसाइकिल सहित कुल ₹900000 की कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किए गए *...
माडा पुलिस द्वारा गांजा के चार तस्कर 15 किलो गांजा एक आल्टो कार एक मोटरसाइकिल सहित कुल ₹900000 की कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किए गए
*(सिंगरौली)* - दिनांक 30/07/ 2020 को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी 66g 7005 में कुछ व्यक्ति गाजा का परिवहन करते हुए सरई तरफ से रजमिलान तरफ आ रहे हैं तब थाना माड़ा से टीम तैयार कर अमिलिया घाटी तरफ रवाना किया गया टीम अमिलिया घाटी के जंगल में छिप गई और आने जाने वाले वाहनों को देखने लगी तभी थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की अल्टो कार एक साथ में मोटरसाइकिल अमिलिया घाटी से बंधौरा के तरफ आ रही है
स्टाफ की मदद से कार्यवाही चालक लाल बाबू जायसवाल से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि हम चार लोग साथ में गाजा का व्यापार करते हैं तब कार की तलाशी ली गई जिसमें से कुल 13 किलोग्राम का पाया गया इसके बाद मोटरसाइकिल की तलाशी ली जिसमें 2 किलोग्राम का जा पाया गया जबकि से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया
*आरोपी को मौके पर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माड़ा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर पाण्डेय, उप निरीक्षक राकेश कुमार राजपूत, प्रधान आरक्षक 30 उपेंद्र भदौरिया सहित माड़ा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही*
COMMENTS