मॉडल स्कूल चन्देरी प्रति बर्ष की भांति शासकीय मॉडल स्कूल चन्देरी का कक्षा 10 का बार्षिक परीक्षा परिणाम...
मॉडल स्कूल चन्देरी
प्रति बर्ष की भांति शासकीय मॉडल स्कूल चन्देरी का कक्षा 10 का बार्षिक परीक्षा परिणाम न केवल शत प्रतिशत रहा बल्कि छात्र छात्राओं ने फिर सफलता के नए आयाम स्थापित किये।
देवांश सोनी S/0 श्री मनीष सोनी ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया,जब कि मॉडल स्कूल के 5 छात्र छात्राओं
1 क़ु श्रेया बजाज d/0 श्री संजय बजाज द्वितीय स्थान
2 क़ु आर्या समैया d/0 श्री सुधीर समैया संयुक्त तृतीय
3 कौशलेंद्र पटैरिया s/0 श्री मुकेश पटैरिया संयुक्त तृतीय स्थान
4 निखिल जैन s/0 श्री पवन जैन
संयुक्त तृतीय
5 रवींद्र यादव s/0 श्री परमाल यादव संयुक्त तृतीय स्थान
इसके अलावा पूरे 100 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।प्रथम श्रेणी के आंकड़ें भी बेहद प्रभावशाली हैं।
99 में से कुल 45 छात्रों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।31 छात्रों ने 95 %से ऊपर अंक प्राप्त करके स्कूल और शहर को गौरवान्वित किया है।एक छात्र के 99% तथा 5 छात्र छात्राओं के 98% अंक हैं।
26 छात्रों के अंक 85 से 90%के बीच मे हैं।11 छात्र 80% से 85 %अंक वाले हैं।14छात्र 70%से 80% वाले हैं।2 छात्र 60 से 70 % अंक लाये हैं।लगातार 100 %प्रथम श्रेणी वाले परिणाम पर विद्यालय परिवार हर्षित है।
COMMENTS