तराना कालीसिंध मैया का पूजन किया भगवान शिव को चढ़ाया जल तराना नगर की जल संकट दायिनी कालीसिंध नद...
तराना कालीसिंध मैया का पूजन किया भगवान शिव को चढ़ाया जल तराना नगर की जल संकट दायिनी कालीसिंध नदी में आया वर्षा का जल खबर मिलते ही मुख्य नगर परिषद अधिकारी बने सिंह सोलंकी उपयंत्री राहुल जैन गोलू दीक्षित नंदकिशोर खंडार जल प्रभारी विकासखंड आल भरत प्रजापति सहित अन्य लोगों ने नदी किनारे स्थित भगवान शिव के दर्शन पूजन कर जल चढ़ाया तत्पश्चात कालीसिंध मैया का पूजन अर्चन कर चुनरी उड़ाई और प्रार्थना की हमेशा आप बहती रहे जीव जंतु को जल देती रहें नदी पूरी भर चुकी है ऊपर से पानी जा रहा है या खबर जब नगर में मिली तो सब लोगों ने हर्ष व्यक्त किया
COMMENTS