अमाही तालाब को पर्यटक बनाने के लिए पूर्व विधायक सहित नगर पालिका सीएमओ ने किया निरीक्षण। लंबे समय से अम...
अमाही तालाब को पर्यटक बनाने के लिए पूर्व विधायक सहित नगर पालिका सीएमओ ने किया निरीक्षण।
लंबे समय से अमाही तालाब की छरार पर काफी संख्या में लोग बारिश के समय पहुंचने लगे हैं। जिसको देखते हुए पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी जी ने नापा सीएमओ पीके सिंह एवं इंजीनियर भानु कुशवाह सहित पछार ग्रुप के सदस्यों के साथ पहुंचकर अमाही तलाब का निरीक्षण कर सौंदर्य करण करवाने का जिम्मा उठाया है।
पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया है की बीते कई सालों से शहर से बरसात में तालाव की छरार का लुप्त उठाने लोग पहुचने लगे है। इसलिए उनकी सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए अमाही तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा जहां छरार को बेहतर बनाकर स्विमिंग पूल का आकार दिया जाएगा साथ ही छरार के आसपास खाली पड़ी जगह में पार्क बनाया जाएगा । इसके साथ ही उबड़-खाबड़ जगह को समतल बनाकर आरसीसी करवाई जाएगी। जिससे अमाही तलाव की सुंदरता बढ़ेगी साथ ही आने वाले लोगों को सुविधा तो मिलेंगी ही साथ ही दो पल सुकून के भी यहां लोग गुजार सकेंगे।।
COMMENTS