मोदी के मजबूत हाथों में देश सुरक्षित - श्री विश्वास सारंग केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा की प्...
मोदी के मजबूत हाथों में देश सुरक्षित - श्री विश्वास सारंग
केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा की प्रेसवार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में देश सुरक्षित है। पिछले छह
सालों में देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व
में हर क्षेत्र में तरक्की की है। देश के विभिन्न मामले मोदी सरकार के
कार्यकाल में बहुत ही आसानी से और सफलतापूर्वक हल हुए हैं। मर्यादा
पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का मंदिर, कश्मीर से धारा 370 का खात्मा, तीन
तलाक का मामला हो या ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय की बात हो या वर्तमान
में चल रहे कोरोना संकट से निबटने के प्रयासों हो हर क्षेत्र में मोदी
सरकार सफल रही है। यह बात प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व अशोकनगर
विधानसभा के प्रभारी श्री विश्वास सारंग ने कही। वे रविवार को स्थानीय
विश्रामगृह में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करने
के लिए पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर गुना अशोकनगर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश रघुवंशी पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी लड्डू राम कोरी मीडिया प्रभारी डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी डॉ राजकुमार शर्मा उपस्थित थे।
श्री सारंग ने पत्रकारों बंधुओं से चर्चा करते हुए कहा कि
मोदी सरकार ने अपना पहला कार्यकाल सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ
शुरू किया था जबकि दूसरा कार्यकाल सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास
इस ध्येय वाक्य के साथ शुरू किया था। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए
पूर्ण संतोष है कि इस सरकार ने आजादी के सत्तर साल-पिचहत्तर साल के बाद
समुचित विकास, संपूर्ण उन्नति और संसार में हिंदुस्तान का नाम रोशन करने
में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी जी की दूरदर्शिता का ही यह परिणाम है कि जब
जनधन योजना की बात आई थी तो तब इसका माखौल उड़ाया गया था पर कोरोना के
समय यह जनधन योजना का कितना उपयोगी साबित हुई है यह सभी को ज्ञात हो चुका
है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम केवल भगवान नहीं
बल्कि हमारी पहचान हैं उनका मंदिर भी मर्यादा के तहत सुप्रीम कोर्ट के
फैसले के अनुसार बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। इसी तरह धारा
370 हटाने के बारे में कोई सरकार सोचती तक नहीं थी तथा कहा जाता था कि
यदि इस में बदलाव किया गया तो देश जल उठेगा। पर मोदी सरकार ने यह कर
दिखाया है और कश्मीर में पूर्ण शांति है। पूर्व मंत्री ने तीन तलाक के
मामले को भी ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कई अरब देशों और पाकिस्तान में भी
तीन तलाक नहीं है पर हमारे देश में यह लागू था जिससे महिलाओं को भी
अत्याचार सहने पड़ते थे मोदी सरकार ने कानून बनाकर इससे खत्म कर दिया है।
कोरोना काल में भी मोदी सरकार द्वारा समय रहते लॉक-डाउन लगाने के निर्णय
को प्रशंसनीय बताते हुए श्री सारंग ने कहा कि हमारी देश की विशाल
जनसंख्या को देखते हुए समय रहते लॉक-डाउन जारी करने से देश में कोरोना
संक्रमण पश्चिमी व यूरोपीय देशों की तरह यहां नहीं फैल पाया। उन्होंने
प्रदेश में कोरोना के फैलने के पीछे पूर्ववर्ती कांग्र्रेस सरकार के
मुखिया कमलनाथ पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने आगामी विधानसभा
उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया।
COMMENTS