कलेक्टर के दो वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियां अशोकनगर 29 जून 2020 कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने 19 मई ...
कलेक्टर के दो वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियां
अशोकनगर 29 जून 2020
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने 19 मई 2018 को जिला अशोकनगर में 15 वें कलेक्टर के रूप कार्यभार ग्रहण किया था। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने जिले में नए आयाम तथा नई सोच के साथ नवाचार कर जिले को नई पहचान दिलाई।उन्होंने विधानसभा निर्वाचन को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन वखूबी किया। उन्होंने जिले के विकास के लिए पूरी तत्परता के साथ विकास कार्यो को कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिला मुख्यालय में वायपास रोड़,ईसागढ रोड़ का निर्माण कार्य कराए गए।
कलेक्टर द्वारा जिले में नवाचार करते हुए शुचिता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति बालिकाओं को जागरूक किया गया।उन्होंने पिंक टॉयलेट की परिकल्पना को जिले में साकार कर दिखाया। उन्होंने हौसलों के पंखों से बच्चियों की उची उड़ान को साकार करने के लिए उड़ान महोत्सव का आयोजन मकर संक्रांति पर कराया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना था। बालिकाओं के जन्म के प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में जन्म लेने वाली बालिकाओं का जन्म दिन एक साथ मनाया। कलेक्टर की पहल पर दिव्यांग बच्चों ने जाना प्रशासनिक कामकाज के बारे में । दिव्यांग बच्चे कलेक्ट्रेट में आकर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर कुछ पलों के लिए कलेक्टर बने तथा सुखद अनुभव लिए। कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के साथ पूरा दिन बिताया तथा उनके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। उन्होने अपने निवास पर वृद्ध जनों को अपने निवास पर ससम्मान बुलाकर उन्हे भोजन कराया तथा शॉल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान भी किया। वृद्धजनों ने कलेक्टर को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण के आगाज को देखते हुए मॉ जानकी करीला धाम में रंगपंचमी में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। करीला धाम पहुंचने के पहुंच मार्गो पर डामरीकरण कार्य तथा पुल पुलियों का कार्य समय सीमा में कराकर आवागमन को सुगंम बनाया गया।
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा नवाचार के अगले क्रम में जिला जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों को उनके विकास तथा प्रांरभिक शिक्षा दिलाए जाने के लिए जिला जेल में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से फुलवारी की स्थापना कराई गई। इस फुलवारी केन्द्र में बच्चों के साथ प्रौढ महिलाओं को भी साक्षर किया गया।
कलेक्टर ने जिले के पर्यटन स्थल चंदेरी में बुनकरों द्वारा बने गए कपडों को नया बाजार उपलब्ध कराने के लिए फैशन शो का आयोजन वृहद स्तर पर कराया गया।
उन्होने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जिले में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान में माध्यम से जागरूक किया। साथ ही स्वास्थ्य की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई।
COMMENTS