अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के ऊपर प्रशासन की तिरछी निगाहें गरौठा झांसी तहसील गरौठा के अंतर्गत ...
अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के ऊपर प्रशासन की तिरछी निगाहें
गरौठा झांसी
तहसील गरौठा के अंतर्गत आनेवाले ग्राम गोरा एवं कठर्री के पास बेतवा नदी से चल रहे अवैध बालू घाट पर उप जिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकार तथा खनिज टीम से राघवेंद्र सिंहद्वारा छापा मारा गया छापामार कार्रवाई में बेतवा नदी से अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अवैध खनन बालू चल रही थी तभी टीम ने अवैध तरीके से चलाई जा रही एक एलएनटी तथा बालू से भरा हुआ एक डम्पर को मौके पर पकड़ लिया गया डंपर को एरच थाने पर लाया गया वही एलएनटी को सीज कर दिया इस कार्रवाई में उप जिला अधिकारी अशोक कुमार एवंक्षेत्राधिकारी मनीष चंद सोनकर गरौठा खनिज अधिकारी राघवेंद्र सिंह व एरच थाना अध्यक्ष देवेश कुमार उपाध्या सहित पुलिस बल मौजूद रहा
अब लगता है कि शासन प्रशासन की निगाहें अवैध खनन करने वालों के ऊपर तिरछी हो गई क्योंकि हाल ही में कल एक डंपर बालू से भरा हुआ बिना mm11 की एसडीएम गरौठा और चित्रा अधिकारी गरौठा ने पकड़ लिया था इस तरह से तोबालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
सुनील जैन डीकु की रिपोर्ट
COMMENTS