भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री ने ली कामकाजी बैठक अशोकनगर। भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक मुंगावली ए...
भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री ने ली कामकाजी बैठक
अशोकनगर।
भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक मुंगावली एवं अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में संपन्न हुई हैं। मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चारों मंडलों की बैठक मंगलवार को रीवा-शहडोल के संभागीय संगठन मंत्री श्री श्याम महाजन एवं जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी, जिला महामंत्री डॉ. जयमंडल यादव, पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मुंगावली विधानसभा विस्तारक सत्येंद्र यादव, चारों मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में श्री महाजन एवं जिला अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने उपस्थित पदाधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए आम लोगों में जागरूकता लाने, नियमों का पालन करने एवं जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए कहा। बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके पूर्व अशोकनगर विधानसभा के चारों मंडलों की अलग-अलग बैठक संपन्न हो चुकी है जिसमें संभागीय संगठन मंत्री श्री श्याम महाजन के साथ विस्तारक श्री प्रदीप दुबे जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी सहित ग्राम, केंद्र, सेक्टर प्रभारी व समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए थे।
लॉक-डाउन के दौरान भाजपा रही विशेष सक्रिय
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते देश में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक -डाउन की घोषणा की गई थी तब अशोकनगर जिले में भाजपा जरूरतमंद की मदद के लिए निरंतर सक्रिय रही थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश एवं जिला अध्यक्ष श्री रघुवंशी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक मंडल में जरूरतमंदों की मदद के लिए भोजन, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया था। यही नहीं बाहर से आने वाले मजदूर एवं अन्य लोगों के ठहरने के लिए भी व्यवस्थाएं भाजपा की ओर से की गई थी।
COMMENTS