कलेक्टर ने जिले वासियों का हदय से माना आभार अशोकनगर 29 जून 2020 कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने 3...
कलेक्टर ने जिले वासियों का हदय से माना आभार
अशोकनगर 29 जून 2020
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने 30 जून 2020 को सेवा निवृत्त होने पर जिले के समस्त जिले वासियों का हदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए जिले वासियों का हमेशा सहयोग मिला है। सभी के सहयोग से निर्वाचन,निर्माण कार्य,करीला मेला,सामाजिक कार्य तथा नवाचारों के माध्यम से जिले को जो पहचान मिली है वह सराहनीय है। उन्होंने कोरोना महामारी को जिले में रोकने तथा लोगों को कोरोना के विरूद्ध लड़ने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,मीडिया नागारिकों के योगदान की सराहना की है।
COMMENTS