मित्रों ने व्यापारी एवं आमजन को दिया संदेश मास्क लगाएं हाथ धोएं नियम का पालन करें तराना उज्जैन जिले के पु...
मित्रों ने व्यापारी एवं आमजन को दिया संदेश मास्क लगाएं हाथ धोएं नियम का पालन करें तराना उज्जैन जिले के पुलिस कप्तान ने पुलिस मित्र योजना पूरे जिले में प्रारंभ की है पुलिस मित्र पूरे जिले में जनहित के लिए कार्य करेंगे इसी के संदर्भ में तराना अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयत थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने पुलिस मित्र योजना के अंतर्गत काम करने वाले समय दानी लोगों से आह्वान किया है इस योजना में जुड़े एवं जनहित के कार्य करें पुलिस में कोई योजना के अंतर्गत तराना नगर के बस स्टैंड क्षेत्र खंडेराव बाजार जवाहर चौक तेजाजी चौक में तहसीलदार सोनम भगत ने आमजन को सूचित करते हुए कहा कि बीमारी समाप्त नहीं हुई है हमें अपने और अपनों का ध्यान रखना है सभी नियम का पालन करना जरूरी है व्यापारी भी ध्यान दें आमजन भी ध्यान दें पुलिस थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने कहां की हमारी और आपकी मेहनत से तराना क्षेत्र पूरा बचा रहा और हमें सावधानी के साथ व्यापार व्यवसाय करना है बाहर से आने-जाने वालों का विशेष ध्यान रखना है पुलिस मित्र योजना के सदस्य नरेंद्र बिरला ने कहां की हम सब लोग मिलकर ही कोरोना को हरा सकते हैं शर्त यह है कि हमने जो 2 महीने से पालन किया है उस पालन का नियम अभी भी हमें अपनाना पड़ेगा हाथ धोने दूरियां बनाकर रखें सदस्य अशोक वक्त ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे तहसीलदार सोनम भगत एसडीओपी रविंद्र बोयत थाना प्रभारी अशोक शर्मा डॉ राकेश जाटव प्रभारी सिविल हॉस्पिटल तराना नगर परिषद सीएमओ बने सिंह सोलंकी पुलिस जवान सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मी एवं पूरी जनता ने एक दूसरे का सहयोग कर इस लॉक डाउन को सफल बनाया के कारण हम सब स्वास्थ्य हैं व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यापारी पहलाद जाजू ने कहा कि सब नगर के व्यापारी पुलिस प्रशासन का शासन का धन्यवाद प्रेषित करते हैं जिन सब लोगों के कारण तराना बचा हुआ हम सब नियम का पालन करेंगे एवं करवाएंगे पुलिस कप्तान को पुलिस मित्र योजना के लिए बधाई प्रेषित की
COMMENTS