प्रतिनिधिमंडल मिलने के बाद नगर परिषद के अधिकारी ने दिए नगर के नाले नाली सफाई करने के आदेश तर...
प्रतिनिधिमंडल मिलने के बाद नगर परिषद के अधिकारी ने दिए नगर के नाले नाली सफाई करने के आदेश
तराना वर्षा काल के पूर्व तराना नगर के भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र बिरला अशोक वक्त महेश ठाकुर पुरुषोत्तम शर्मा दिलीप वर्मा दिनेश कुमावत सुभाष शर्मा पप्पू राजा कुमावत ने तराना नगर के मुख्य नगर परिषद अधिकारी से मिलकर तराना नगर के उतारा चौराहे से शिव श्री टॉकीज तक शिव श्री टॉकीज से महिदपुर नाके एवं छोटी मोटी नालियां वर्षा काल के पूर्व सफाई करने के लिए प्रतिनिधिमंडल मिला था प्रतिनिधि मंडल के समक्ष मुख्य नगर परिषद अधिकारी बने सिंह सोलंकी ने स्वच्छता प्रभारी नितिन मालवीय एवं सहायक अमजद खान यशवंतराव को तत्काल नगर के प्रमुख नाले नालियों सफाई करने के निर्देश दिए निर्देश का पालन करते हुए सफाई गिनने उतारा चौराहे से डोडिया जी की दुकान तक सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया वहीं कालका माता मार्ग शिव श्री टॉकीज बोरा जी की मस्जिद वाला नाला जेसीबी चालाक भूरिया ट्रैक्टर चालक हकीम एवं सफाई गेम सफाई व्यवस्था में लगी हुई है इस सफाई व्यवस्था को चलते देखकर नगर में समय के पूर्व नगर परिषद द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की जा रही है वहीं प्रतिनिधिमंडल ने भी शीघ्र कार्य करने के लिए पूरी नगर परिषद को धन्यवाद प्रेषित किया है
COMMENTS