भारतीय जनता पार्टी अशोकनगर के तत्वाधान में वार्ड नंबर 7 शंकर कॉलोनी में अलग-अलग जगहो पर जनसंवाद कार्...
भारतीय जनता पार्टी अशोकनगर के तत्वाधान में वार्ड नंबर 7 शंकर कॉलोनी में अलग-अलग जगहो पर जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया।।
जहां जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली इसके साथ ही होने वाले उपचुनाव में पूर्व विधायक श्री जज्जी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि शंकर कॉलोनी का विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता रही है और रहेगी चुनाव से पहले पूरी कॉलोनी में सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा साथ ही कॉलोनी वासियों को हो रही मूलभूत समस्याओं का समाधान भी जल्द करवा दिया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा शीर्घ ही शंकर कॉलोनी में पाइप लाइन के माध्यम से हर घर तक नगर पालिका द्वारा पानी पहुचा दिया जाएगा जिससे आगामी गर्मियों में कालोनीवासियों को पानी की समस्या से नही जूझना पड़ेगा।
इसके साथ ही मोदी जी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज मनोरिया,प्रमेन्द्र तायड़े जॉर्ज,मनोज शर्मा,महेंद्र भारद्वाज, तिलक रजक, भगवान दास अहिरवार, धर्मेंद्र जोशी,हल्के कुशवाह,वेदराम लोधी,दीपक जोशी,राजेश मसाले बाले,शरीफ अंसारी,कमल सिंह अहिरवार, राजाराम पाल,यशु राय,फूल सिंह अहिरवार,रामचरण रजक,चंदन साहू, सचिन यादव,हरि सिंह गुर्जर,कछोरी लाल अहिरवार,सुल्तान सिंह,जीवन रजक, भूपेंद्र जोशी,मनीष धुर्रेंटे,मनोज जाटव,दिनेश कुशवाह,दलवीर कोरी,कमलेश लोधी,सतीश लोधी, एवं कांग्रेस से भाजपा में आये कार्यकर्ता एवं कालोनी वासी उपस्थित रहे।
COMMENTS