तराना विधायक श्री महेश परमार जी ने वरिष्ठजनो एंव भाराछास तथा युवा काँग्रेस की पूरी टीम को बुलाकर कल ...
तराना विधायक श्री महेश परमार जी ने वरिष्ठजनो एंव भाराछास तथा युवा काँग्रेस की पूरी टीम को बुलाकर कल तराना विधानसभा के कक्षा बारहवीं के समस्त ग्यारह परीक्षाकेन्द्रों पर टीम बना कर छात्र-छात्राओ को मास्क तथा सेनेटाइजर प्रदान कर उनकी सुरक्षा तथा स्वास्थ को ध्यान में रखकर समस्त छात्र छात्राओं करीब 2500 को पूरी टीम महेश परमार द्वारा प्रदान किये जावेगे ।
कक्षा बारहवीं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या निम्नानुसार है ।
1- कन्या उमावि तराना 184
2- बालक उमावि तराना 240
3- सरस्वती तराना 170
4- माधव इंग्लिश मीडियम स्कूल 209
5- कोलपिंग कनासिया 150
6- शासकीय उमावि कनासिया 70
7- शान ए सलीमा कायथा 131
8- कन्या उमावि माकड़ोन 152
9- बालक उमावि 172
10- नांदेड 150
11- समर्थ स्कूल रूपा खेड़ी 100
सभी केन्द्रो पर विधायक श्री महेश परमार जी द्वारा मास्क तथा सेनेटाइजर बांटने वाली टीमों का गठन कर प्रातः काल परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटे पूर्व पंहुचने का निर्देश दिये ।
इस अवसर पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता उमेश शर्मा, कैलाश गोठी, ब्लाक काँग्रेस तराना अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, कायथा ब्लाक काँग्रैस अध्यक्ष राजेश शर्मा,कप्तान सिंह पंवार, पवन बारोड, महेश रावल, शेख यासीन, धर्मेन्द्र गुर्जर, भरत गुर्जर, प्रदीप बाजपेयी, विजय कंसाना, रवि पगारिया, दीपक जनोलिया, निक्की राठौर, अंशय शर्मा, टीपु कुरेशी, फिरोज खान, शेख कामील, गुड्डू जागीरदार, विपिन जावा, किशोर बेरागी, बनेसिंह गुर्जर, गोतम परमार, राजेश मालवीय, रानु कारपेन्टर सेय्यद नियामत अली, पोपसिंह छडावद, बंटी खान इत्यादि काँग्रेसजन उपस्थित रहे ।
यह जानकारी प्रदेश काँग्रेस कमेटी सचिव संजय यादव ने दी ।
COMMENTS