16जून,मंगलवार।जिला कार्यालय,भाजपा। अभी हाल में ही नगरपालिका उन्नाव में शासन द्वारा मनोनीत हुए सभासदों ड...
16जून,मंगलवार।जिला कार्यालय,भाजपा।
अभी हाल में ही नगरपालिका उन्नाव में शासन द्वारा मनोनीत हुए सभासदों डी एन वर्मा,मनोज निगम,मनोज मिश्रा,नवीन सिंह,रंजीत धानुक प्रतिनिधि मीनू देवी ने आज भाजपा कार्यालय पहुंच कर जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत से मिलकर आशीर्वाद लिया एवं संगठन का आभार जताया।
राजकिशोर रावत के जन्मदिन के चलते इस शुभ अवसर कार्यालय में उन्हें बधाई देने वालो का लगा तातां भी लगा रहा।जिनमे मुख्य रूप से अनुराग अवस्थी,अनिल कुशवाहा,नूतन सिंह,मीडिया प्रभारी विजय द्विवेदी, दिलीप लस्करी,मनीष राठौड़,जगन्नाथ कुशवाहा,ब्रजेश द्विवेदी,विवेक मिश्रा,ममता द्विवेदी,मनीष जायसवाल, अमररत्न चौधरी सहित अन्य रहे।
उन्नाव से परवेज खान की रिपोर्ट
COMMENTS