ललितपुर ग्राम बुढ़वार थाना कोतवाली ललितपुर के निवासी गब्बर उर्फ रूपलाल कुशवाहा ने एक ज्ञापन पुलिस अधी...
ललितपुर
ग्राम बुढ़वार थाना कोतवाली ललितपुर के निवासी गब्बर उर्फ रूपलाल कुशवाहा ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया ज्ञापन में बताया कि उसने अपनी पुत्री वर्षा की शादी 1 वर्ष पूर्व 23,4 ,2019 में राघवेंद्र के साथ ग्राम खांदी थाना तालबेहट जिला ललितपुर के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी हैसियत के मुताबिक ₹5 लाख रु. नगद एक मोटरसाइकिल घर गृहस्ती का पूरा सामान ससुराली जनों को भेंट किया था किंतु शादी के बाद से ही मेरी पुत्री बरसा को ससुराली जन नाजायज चार पहिया वाहन बोलेरो की मांग की जा रही थी मैंने कई बार अपनी पुत्री के ससुराली जनों को समझाने की कोशिश की, की अब मेरी हैसियत इतनी नहीं है कि मैं आपको चार पहिया वाहन दे सकूं लेकिन वह लोग नहीं माने और मेरी बेटी को प्रताड़ित करते रहे इसी क्रम में विगत 20 जून 2020 को सुबह 10:00 बजे मेरी पुत्री बरसा को सभी ससुराली जनों ने एक राय होकर खाने में जहर दे दिया था जिससे मेरी पुत्री बरसा की हालत बिगड़ने लगी तो ससुराली जन उसे तालबेहट की प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया झांसी में इलाज के दौरान अगले दिन 21 जून को रात्रि 11:00 बजे मेरी पुत्री की मौत की खबर दी गई खबर सुनते ही हम लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और रात्रि 1:00 बजे हम अपनी पुत्री के ससुराल खांदी पहुंचे जहां पर गांव वासियों ने हमें जानकारी दी कि तुम्हारी बेटी को उसके ससुराली जनों ने जहर देकर मार दिया है हमने तुरंत घटना की सूचना थानाध्यक्ष तालबेहट को दी लेकिन हमारी f.i.r. पंजीकृत नहीं की गई पीड़ित ने एसपी कैप्टन एम एम बेग से गुहार लगाई की हमारी प्रथमीकी दर्ज कर गुनेहगारो को सख्त से सख्त सजा दी जाये
ललितपुर से इमरान मंसूरी की रिपोर्ट
COMMENTS