सड़क दुर्घटना होने के 1 घंटे पश्चात तक सरकारी मदद 108 व डायल 100 से नहीं मिला प्राइवेट एम्बुलेंस की मदद से प...
सड़क दुर्घटना होने के 1 घंटे पश्चात तक सरकारी मदद 108 व डायल 100 से नहीं मिला प्राइवेट एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया गया जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर
दिनांक 11,6, 2020 को शाम के लगभग 9:00 बजे खुटार से 2 किलो मीटर आगे बनौली गांव में एक व्यक्ति अरविंद कोल का बहुत ही खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत से सड़क हादसा हुआ और हम पत्रकार साथी माडा से खबर कवरेज कर आ रहे थे तभी देखा तो वहां पर बहुत ही बुरी तरह से कराह रहा एक्सीडेंटल व्यक्ति अरविंद कोल दर्द से तड़प रहा था, हम पत्रकार विकास जायसवाल ,उपेंद्र शर्मा और राजेश रजक ने तुरंत थाना अंतर्गत माडा में एसआई राकेश राजपूत को सूचना दी की तत्काल 100 नंबर वह एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाए और साथ ही घटनास्थल से नजदीकी चौकी खुटार में भी चौकी प्रभारी नीरज सिंह को हादसे की सूचना देते हुए उन्हें अवगत कराया और उनसे भी डायल 100 की मदद मांगी तथा साथ ही हमने 100 नंबर और 108 नंबर कॉल कर के भी मदद मांगी परंतु लगभग 1 घंटे के बाद भी प्रशासन से कोई भी व्यवस्था नहीं मिला ।
फिर हमने मानवता को देखते हुए कार्य किया , एक एसआर कंपनी की प्राइवेट एंबुलेंस खुटार से माडा की ओर निकल रही थी फिर हमने उसे रुकवाया और एंबुलेंस में एक्सीडेंटल व्यक्ति अरविंद कोल को लोड कर तुरंत सिंगरौली जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया और साथी हम तीन पत्रकार साथी विकास जायसवाल, उपेंद्र शर्मा ,राजेश रजक भी अपनी गाड़ी से एंबुलेंस के पीछे पीछे ट्रामा सेंटर पहुंचे और वहां पर तुरंत मरीज का इलाज शुरू करवाया हालांकि ट्रामा सेंटर में भी इलाज बहुत सुस्त नजर आई परंतु हमने उनसे अनुरोध कर तत्काल इलाज के लिए बोला फिर उनके घर वालों को किसी तरह से नंबर पता कर सूचना दी और उनके घर वालों को बुलाया और इसकी देखभाल जब सुरक्षित हो गई तब हम तीनों पत्रकार साथी रात के लगभग 1:00 बजे ट्रामा सेंटर से अपने घर के लिए रवाना हुए।
COMMENTS