कोरोना महामारी से बंदियों को बचाने के लिए डिप्टी जेलर द्वारा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु डीएम ...
कोरोना महामारी से बंदियों को बचाने के लिए डिप्टी जेलर द्वारा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु डीएम और एसपी ने महोबा उपकारागार का किया निरीक्षण
जेल में बंदियों से कराया जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा नियमित हो सेनेटाइजेसन-डीएम*
*महोबा, 28 मई 2020* कोरोना महामारी से बंदियों को सुरक्षित रखने के लिए डिप्टी जेलर द्वारा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु डीएम अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने महोबा उपकारागार का निरीक्षण किया।
उपकारागार निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत बंदियों को नियमित रूप से सेनेटाइज करने के लिए बनायी गयी *सेनेटाइजिंग टनल* का जायजा लिया।साथ ही डिप्टी जेलर को निर्देश दिए कि जेल में बंदियों से सोशल डिस्टेंसिंग/ शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए।उन्होंने कहा कि खाना आदि देते समय बंदियों के बीच में पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करायी जाए।ये भी कहा कि सभी बंदी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और शौचालयों व बन्दी गृह की नियमित रूप से साफ-सफ़ाई करायी जाए।
निरीक्षण में उपकारागार के अंदर कोई भी अनधिकृत सामान नहीं पाया गया तथा निरीक्षण संतोषजनक रहा
उपकारागार निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत बंदियों को नियमित रूप से सेनेटाइज करने के लिए बनायी गयी *सेनेटाइजिंग टनल* का जायजा लिया।साथ ही डिप्टी जेलर को निर्देश दिए कि जेल में बंदियों से सोशल डिस्टेंसिंग/ शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए।उन्होंने कहा कि खाना आदि देते समय बंदियों के बीच में पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करायी जाए।ये भी कहा कि सभी बंदी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और शौचालयों व बन्दी गृह की नियमित रूप से साफ-सफ़ाई करायी जाए।
निरीक्षण में उपकारागार के अंदर कोई भी अनधिकृत सामान नहीं पाया गया तथा निरीक्षण संतोषजनक रहा
महोबा ब्यूरो चीफ अस्फाक शाह की रिपोर्ट
COMMENTS