डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न महोबा,26 मई 2020 ...
डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न
महोबा,26 मई 2020 कलेक्ट्रेट सभागार में गत वर्ष की भांति मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण हेतु डीएम अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता व सीडीओ हीरा सिंह की उपस्थिति में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुयी ताकि बरसात के समय कोई समस्या न हो।
बैठक में डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जहां भी बाढ़ चौकियां स्थापित हैं वहां पर समय से कर्मचारियों को तैनात करके दूरभाष नंबर भी अंकित करादें।उन्होंने कहा कि अपर जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क करके बाढ़ राहत योजना से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाएं।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए।जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व सभी कूपों में ब्लीचिंग पाउडर का घोल डलवा दें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बांधों पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्षों में वायरलेस सेट भी स्थापित कर लिया जाए तथा सभी तहसीलों में बाढ़ कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत आने वाले बांधों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी कर ली जाए।उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि बांध एवं जलाशयों से जल निस्तारण, सड़क एवं विद्युत बाढ़ के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आदि व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जिन लोगों को जो व्यवस्थाएं दी गई हैं वह अभी से लगकर अपने-अपने कार्यों को करा लें ताकि बरसात के समय कोई समस्या न हो।
बैठक में एडीएम आरएस वर्मा, अधिशाषी अभियंता सिंचाई डी बी सिंह, एक्सईएन मौदहा डैम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बी बी अग्रवाल, सूचना अधिकारी सतीश यादव आदि अधिकारी गण मौजूद रहे
महोबा ब्यूरो चीफ अस्फाक शाह की रिपोर्ट
COMMENTS