श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मंशा अनुसार करीब डेढ़ महीने से सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय स...
श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मंशा अनुसार करीब डेढ़ महीने से सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। इसी क्रम में आज भी कोलुआ रोड स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया है।
राशन वितरित करते समय श्री जजपाल सिंह जज्जी जी एवं उनके साथियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी से ध्यान रखकर एवं सभी लोगों को लगातार सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित भी कर रहे जिससे कोरोना जैसे घातक संक्रमण से हम सभी बच सकें।
पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने इस कठिन परिस्थिति में राशन के अभाव से जूझ रहे लोगों के उनके घर तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया था जो लगातार अभी तक जारी है , औऱ इसी क्रम में चलता रहेगा।
पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा है की हाल ही में श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा 1000 पैकेट राशन सामग्री के भेजे गए हैं, उन्हें जरूरतमन्द लोंगो तक भेजे जा रहे है और पिछले दिनों से लगातार अन्य सामग्री भी श्रीमंत महाराज के निर्देशानुसार बांटी जा रही है। महाराज हमेशा क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखते हैं चाहे वह स्कूली बच्चे हो चाहे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदेश में रह रहा हो उन्हें लाने में श्रीमंत महाराज साहब की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से लगातार जरूरत मंद लोंगो को राशन सामग्री,भोजन पैकिट वितरित किये जा रहे है।।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री गजराम सिंह यादव, वरिष्ठ पार्षद श्री मनोज शर्मा उपस्थित रहे।।
COMMENTS