आज नगर में बढ़े हुए बिजली के बिलों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव पूर्व विधायक...
आज नगर में बढ़े हुए बिजली के बिलों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव पूर्व विधायक जजपाल सिंह जी एवं बिजली विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पटेल साहब से मुलाकात की ज्ञापन के माध्यम से उनसे यह कहा गया कि नगर में पिछले मांह की तुलना में 10 गुनी बिजली के बिल आ रहे हैं सांसद जी ने उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य महाप्रबंधक दुबे जी पर चर्चा की बढ़े हुए बिजली के बिलों को दोबारा रीडिंग करा कर नए सिरे से बिल देने की बात कही विधायक जजपाल सिंह जी ने भी आश्वासन दिया कि किसी का घर की लाइट नहीं काटी जाएगी विलो की दोबारा जांच की जाएगी क्षेत्रीय प्रबंधक पटेल साहब ने भी यह आश्वासन दिया है क्योंकि पिछले मई माह के बिलों को एवरेज मानकर इस माह पर दे दिए गए हैं इसलिए इनकी समीक्षा कर बिलों में सुधार किया जाएगा इस अवसर पर आज की आवाज आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ताओं में रंजीत यादव,सत्येंद्र कलावत राहुल यादव रोहित जैन आदि थे।।
COMMENTS