इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे लोंगो की समस्या का समाधान अशोकनगर पूर्व विधायक श्री ...
इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे लोंगो की समस्या का समाधान अशोकनगर पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने बोरबेल का शुभारंभ कर हल कर दिया है।
शंकर कालोनी स्थित कबीरा रोड़ रहवासी श्री जज्जी से लगातार पानी की समस्या के समाधान को लेकर मांग करते आ रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए श्री जज्जी ने कुछ समय पहले कबीरा रोड़ पर नगरपालिका द्वारा बोरबेल खनन करवाया था जिसका आज श्री जज्जी के कर कमलों से शुभारंभ कर दिया गया है। कबीरा रोड़ के आसपास के सभी लोंगो की पानी की समस्या से निजात पूर्व विधायक श्री जज्जी ने दिलवा दिया है अब कबीरा रोड़ रहवासियों की पानी की समस्या खत्म हो गई है। बोरबेल चालू होने पर सभी रहवासियों को श्री जजपाल सिंह जज्जी ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है साथ ही मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए भी सभी लोंगो से आग्रह किया है जिससे हमारा शहर ग्रीन जॉन में बना रहे।।
पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी के साथ बरिष्ट पार्षद श्री मनोज शर्मा जी उपस्थित रहे।।
COMMENTS