महोबा ग्रा.पा.ए. के योद्धाओं ने बाबू बालेश्वर लाल जी को याद किया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बा...
महोबा
ग्रा.पा.ए. के योद्धाओं ने बाबू बालेश्वर लाल जी को याद किया
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर की पुण्यतिथि पर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की चरखारी इकाई में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए संघर्ष को याद किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री यूनुस खान की अध्यक्षता में एवं व्यापार मंडल के जुझारू अध्यक्ष श्री आनंद स्वरूप दमेले जी के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के योद्धाओं ने आज बाबू बालेश्वर लाल जी को याद कर, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और संकल्प लिया कि, बाबू बालेश्वर लाल जी के सिद्धांतों पर चलकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को एक बार फिर उसी मुकाम पर पहुँचायेगे जिसकी परिकल्पना बाबू बालेश्वर लाल जी ने की थी।मुख्य अतिथि श्री आनंद स्वरूप ग्रामीण पत्रकार संगठन को एक जुझारू संगठन बताया और कहा कि, व्यापार मंडल की कई लड़ाईयों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारियों का साथ दिया है ।ऐसे में हमारा भी उत्तर दायित्व है कि , यदि संगठन के किसी व्यक्ति को मेरे सहयोग की आवश्यकता हो तो व्यापार मंडल सदैव ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ खड़ा दिखाई पड़ेगा। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री यूनुस खान ने कहा संगठन हमेशा कुर्बानियां मांगता है और मैं कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। जिले में जहां कहीं भी पत्रकारों से संबंधित मामले होते हैं मैं वहां पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा रहता हूं ।ग्रापाए के जिला प्रवक्ता मोहम्मद सफीक ने कहा कि, मैं संगठन के लिए संघर्ष की किसी भी सीमा को पार कर सकता हूं। सभा का संचालन श्री दीपक गुरुदेव ने किया। तहसील संरक्षक ताहिर खान ने वैश्विक महामारी कोरोना पर '" जीवन जो अपनो.बचाने तो। भइया हमें लोक डाउन में रहने"" गीत प्रस्तुत किया जिसकी सराहना उपस्थित जनो ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के अंत में महोबा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री चंद्र कुमार श्रीवास्तव की आकस्मिक मृत्यु पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की चंद्र कुमार जी के बारे में कहा जाता है कि वह अत्यंत कर्मठ ईमानदार एवं ओजस्वी पत्रकार थे ।इन्होंने अपनी लेखनी से कभी भी समझौता नहीं किया और जीवन पर्यंत पत्रकारिता को ही अपना धर्म मान समर्पित रहे।कार्यक्रम में .जिला महा मंत्री दीपक गुरुदेव, जिला प्रवक्ता मोहम्मद सफीक,जिला कोषाध्यक्ष रमजान राईन, तहसील संरक्षक ताहिर खान,तहसील अध्यक्ष विनायक लक्षकार,जतन सिंह,रामशरण तिवारी,मोनू तिवारी,हरिओम गुप्ता,शिवनारायण गुप्ता,महेश शर्मा उपस्थित रहे
अस्फाक शाह की रिपोर्ट
COMMENTS