तराना 22 दिन बाद सील किया कामदार कॉलोनी क्षेत्र एसडीम दुबे ने खोला लोगों ने ताली बजाकर पुष्प वर्षा कर किय...
तराना 22 दिन बाद सील किया कामदार कॉलोनी क्षेत्र एसडीम दुबे ने खोला लोगों ने ताली बजाकर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
तराना नगर अस्पताल भेरु बावड़ी के पास कामदार कॉलोनी को प्रशासन ने 4 मई को सील किया गया था क्षेत्र के लोगों का पूर्ण ध्यान स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन नगर परिषद सामाजिक संस्थाओं ने रखा कामदार कॉलोनी के लोगों ने धैर्य के साथ प्रशासन का सहयोग किया जैसे ही अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे ने सील किए हुए क्षेत्रों को खोला तो आसपास के रहवासी लोगों ने ताली बजाकर फूल वर्षा कर स्वागत किया गया अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोहत पुलिस थाना प्रभारी अशोक शर्मा तहसीलदार सोनम भगत नगर परिषद मुख्य पंचायत अधिकारी बने सिंह सोलंकी स्वास्थ विभाग के डॉक्टर स्टॉप पुलिस स्टाफ नगर परिषद स्टॉप स्वास्थ विभाग के स्टाफ का जमकर स्वागत किया प्रशासन के अधिकारियों ने उपस्थित जन डॉ सैयद फरहत हुसैन पंडित अखिलेश चतुर्वेदी शब्बीर खान फकरु भाई गुलाब खान पप्पू शर्मा सुभाष दिलीप वर्मा गुड्डू जागीरदार पुरुषोत्तम शर्मा तन य जैन विजय जैन रिंकू डोडिया सुनील पाटीदार पत्रकार गण की उपस्थिति में पूरे प्रशासन ने कामदार कॉलोनी के लोगों से हाल-चाल पूछ कर उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया कि आपने बहुत धैर्य रखा है प्रशासन का सहयोग किया है वही अनुविभागीय अधिकारी दुबे एसडीओपी बोयत थाना प्रभारी शर्मा तहसीलदार सोनम भगत मुख्य नगर परिषद अधिकारी बने सिंह सोलंकी गोलू दीक्षित दिनेश वाजपेई कैलाश गो स राजू माली बाबू भाई आरिफ खान ने इस कॉलोनी के लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया जलील भाई के यहां बच्चों को पुष्पगुच्छ देकर प्रशासन ने स्वागत किया अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि पूरे तराना नगर में कोई भी क्षेत्र में सिलवाला क्षेत्र नहीं है यह सब नगर वासियों पत्रकार बंधुओं एवं आमजन ने जो लॉक डाउन का पालन किया है उसी के परिणाम पूरा पैरों में क्षेत्र कोरोनावायरस से बचा हुआ है यह पालन हमें लंबे समय तक करना पड़ेगा
COMMENTS