कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन:- जिला अशोकनगर अशोकनगर 11 मई 2020 ग्राम सिरसी ...
कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन:- जिला अशोकनगर
अशोकनगर 11 मई 2020
ग्राम सिरसी पछार में रविवार को एक महिला की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने पर संपूर्ण सिरसी पछार एवं तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले ग्राम कबीरा, खडीचरा, सिमरिया, पिपनावदा एवं सलमाई को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेंनमेंट एरिया में सर्वे किए गए परिवारों की संख्या 721 तथा व्यक्तियों की संख्या 982 है। क्वारेंटीन किए गए व्यक्तियों की संख्या 11 एवं सेम्पल लिए गए व्यक्तियों की संख्या 18 है।
जिले से कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 783 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 443 जांच सैम्पल जो कि निगेटिव आए हैं, 77 सैम्पल रिजेक्ट हुंए तथा शेष 262 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। सोमवार को 81 व्यक्तियों के सैंपल लिये जाकर जांच हेतु भेजे गये हैं। अब तक जिलांतर्गत कोविड-19 के प्रकरण 02 हैं। जिले में पॉजिटिव आए सैम्पलों की संख्या 01 है।
जिले में अब तक स्वास्थ्य दल द्वारा गृह भेंट कर 750189 लोगों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई है। बाहर से आए व्यक्तियों की संख्या 16219 है। विदेश भ्रमण कर आए हुए नागरिक 31 हैं। टेलीमेडीसिन द्वारा 4875 व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई। आयुष विभाग द्वारा जिले में अब तक 147519 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है।
कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति के कारण लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट नंबर 104 व सीएम हेल्पलाईन नंबर 181 पर प्राप्त 4083 शिकायतों में से 3886 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 197 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।
प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
COMMENTS