कदवाया थाना पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष स्टाफ को उपलब्ध कराए सेनेटाइजर और मास्क कदवाया। रविवार शाम को ...
कदवाया थाना पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष स्टाफ को उपलब्ध कराए सेनेटाइजर और मास्क
कदवाया। रविवार शाम को स्थानीय थाना कदवाया में भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी पहुंचे और थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार समेत सभी कार्यरत 22 स्टाफ को कोरोना की लड़ाई लड़ रहे कोरोना वीरों को सेनेटाइजर और मास्क बांटे साथ ही मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से उनके हालचाल पूछे साथ ही सभी के सेनेटाइजर से हाथ भी धुलवाए। गौरतलब है कि थाना कदवाया के समीप ही शिवपुरी जिले की सीमा लगती है जिसके बारे में जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी द्वारा जानकारी ली थानाप्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि थाने की दो सीमाएं है जिनपर पुलिस बल तैनात है दोनों सीमाओं पर सतर्कता बरती जा रही है।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज शर्मा भी साथ थे।
COMMENTS