कोरोना संक्रमण से निपटने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न अशोकनगर 13 अप्रैल 2020 ...
कोरोना संक्रमण से निपटने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न
अशोकनगर 13 अप्रैल 2020
जिले में कोविड 19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए गठित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सोमवार को कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर कान्फ्रेंस कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान,पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, श्री जजपाल सिंह जज्जी पूर्व विधायक अशोकनगर, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव पूर्व विधायक मुंगावली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोकनगर, डॉ. प्रदीप कयाल अशोकनगर कयाल सर्जिकल होम, श्री ज्योति महात्मा श्री आनंदपुर ट्रस्ट , श्री रोशन कोहली अध्यक्ष ग्रेन मर्चेन्ट एसोशिएशन, अध्यक्ष जयश्री प्रेम सागर एवं निर्धन बाल कल्याण समिति उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने बताया कि जिले में आगामी 15 अप्रैल 2020 को प्रात: 06 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। जिला संकट प्रबंधन समूह के गठन का मुख्य उद्देश्य जिले में कोरोना बचाओ के संबंध में जमीनी स्तर पर प्राप्त सुझावों पर अमल किया जाना है। कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त होने वाले आवश्यकता संबंधी कार्यो हेतु समिति द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नही पाया गया है। जिले में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्थाएं की गई हैं। मरीजों के सैंपल लेकर भोपाल टेस्टिंग के लिए नियमित रूप से भेजे जा रहे हैं। सांसद एवं विधायक निधि से प्राप्त राशि का कोरोना से निपटने हेतु किये जा रहे इंतजामों पर व्यय किया जा रहा है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था जनता रसोई के माध्यम तथा समाजसेवियों के द्वारा की जा रही है। जिले में स्व सहायता समूह के माध्यम से मास्क बनाये जाकर उचित दामों विक्रय हेतु उपलब्ध कराये जा रहे है। लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध कराने हेतु होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अप्रैल 2020 से जिले में गेहूँ की खरीदी प्रारभ की जाएगी। जिले में 05-05 पंचायतों के मध्य एक गेहॅू उपार्जन खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 70 गेहूँ उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। गेहॅू उपार्जन खरीदी केन्द्रों पर लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस ध्यान रखा जायेगा। साथ ही समितियों द्वारा मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था खरीदी केन्द्रों पर की जायेगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जिले में चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टाफ,जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, जिला पुलिस, मीडिया, समाजसेवी पूरी तन्मयता के साथ कोरोना की लड़ाई में वीर योद्धा की तरह डटकर मुकाबला कर रहे है। उन्होंने सभी कोरोना वीर योद्धाओं के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ताली बजाकर वीर यौद्धाओं का अभिवादन किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा दिन रात मुस्तैदी के साथ अपने कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस को प्रत्येक वर्ग एवं समाज के नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी तरह आने वाले समय मे भी सहयोग मिलता रहे,जिससे समन्वय बनाकर कार्य किया जा सके।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। सभी सदस्यों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए शासन, प्रशासन के लिए हर संभव मदद किए जाने की बात कही।
COMMENTS