अशोकनगर पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ने आज अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र जलालपुर,लालपुर, महू ...
अशोकनगर पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ने आज अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र जलालपुर,लालपुर, महू आलमपुर, कूड़ई, तिगरी में पहुचकर जैविक खाद बनाने के लिए नाडिव गड्डों का भूमिपूजन किया।
विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ने विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसलों की उपज बढ़ाने के लिए जनपद पंचायत के गोरैया मिशन के अंतर्गत 10 बीघा तक बाले किसानों को 3-3 हजार रुपये देकर जैविक खाद बनवाने पर जोर दिया है। जिससे किसानों की फसल तो अच्छी होगी और किसानों को रोजगार भी मिलेगा। ये राशि किसानों के खातों में सीधे पहुचेगी ओर इसका लाभ सिर्फ किसान ही ले सकता है।। विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके वाद भी जो किसान रह गए है वह पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक या सरपंच से संपर्क कर नाडिव गड्ढे की मांग कर 3 हजार की राशि प्राप्त कर सकता है।।
इसके साथ ही गौरैया अभियान पर जोर देने के लिए व जल स्तर बढ़ाने के लिए जनपद पंचायत द्वारा जगह जगह नदियों का पानी रोका जाएगा तालाबो का गहरी करण, डेमो का जीर्णोद्धार किया जावेगा जिससे जल स्तर बढ़ाया जा सके।
विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ने विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसलों की उपज बढ़ाने के लिए जनपद पंचायत के गोरैया मिशन के अंतर्गत 10 बीघा तक बाले किसानों को 3-3 हजार रुपये देकर जैविक खाद बनवाने पर जोर दिया है। जिससे किसानों की फसल तो अच्छी होगी और किसानों को रोजगार भी मिलेगा। ये राशि किसानों के खातों में सीधे पहुचेगी ओर इसका लाभ सिर्फ किसान ही ले सकता है।। विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके वाद भी जो किसान रह गए है वह पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक या सरपंच से संपर्क कर नाडिव गड्ढे की मांग कर 3 हजार की राशि प्राप्त कर सकता है।।
इसके साथ ही गौरैया अभियान पर जोर देने के लिए व जल स्तर बढ़ाने के लिए जनपद पंचायत द्वारा जगह जगह नदियों का पानी रोका जाएगा तालाबो का गहरी करण, डेमो का जीर्णोद्धार किया जावेगा जिससे जल स्तर बढ़ाया जा सके।
*कोरोना से बचने के लिए सजगता जरूरी*
पूर्व विधायक श्री जज्जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर लोंगो को मास्क वितरित कर कोरोना से बचने के उपाय बतातें हुए कहा कि अगर हमें कोरोना को हराना है तो मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होंगे, लोक डाउन का कड़ाई से पालन करना होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना जरूरी है।।
*गॉव गॉव जाकर पक्षियों के पानी पीने के लिए टाँगे सकोरे*
गौरैया मिशन के तहत पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षों पर सकोरे टांगे और जगह जगह सकोरे टांगे जाने को लेकर जोर दिया, जनपद पंचायत ने अभी तक श्री जज्जी की मंशानुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में 5100 सकोरे बृक्षों पर टांग दिए गए है। इसके साथ जगह जगह पक्षियों के लिए सकोरे टांगे जा रहे है।।
*प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किये*
पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पति प्रतापभान सिंह यादव(पप्पू रातीखेड़ा) ओर जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर 208 पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए जिसकी पहली किस्त हितग्राही के खाते में कल डल जाएगी।।
*लोक डाउन में भी ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार*
श्री जज्जी ने कहा है कि इस कठिन परिस्थिति में भी हम ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने का प्रयास कर रहे है। रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक गॉव के लोंगो को रोजगार दिया जाएगा।
श्री जज्जी ने कहा है कि इस कठिन परिस्थिति में भी हम ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने का प्रयास कर रहे है। रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक गॉव के लोंगो को रोजगार दिया जाएगा।
पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी के साथ जनपद सीईओ श्री प्रमोद सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री प्रतापभान सिंह यादव, अशोकनगर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सनत कुमार शर्मा,राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जगदीश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूरेलाल शर्मा, संग्राम सिंह यादव, बरिष्ट भाजपा नेता हरिओम नायक, दिग्विजय रघुवंशी, बलवान सिंह यादव, मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,वरुण माहौर, शफीक खान , अरमान खान आदि मौजूद रहे।।
COMMENTS