कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन:- जिला अशोकनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं अशोकनगर 24 अप्रैल 2020 मु...
कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन:- जिला अशोकनगर
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं
अशोकनगर 24 अप्रैल 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से संबंधित 139 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए जिनमें से 98 जांच सैम्पल जो कि निगेटिव हैं, 28 सैम्पल रिजेक्ट हुंए शेष 13 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। डॉ. अशोक शाक्य, वेदांत नामदेव, कृष्ण गोपाल, सोनम साहू की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं है। शुक्रवार को 07 व्यक्तियों के सेम्पिल लिए जाकर टेस्ट हेतु भेजे गए हैं।
जिले में अभी तक स्वास्थ्य दल द्वारा गृह भेंट कर 744488 लोगों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई है। होम क्वारेंटीन हेतु निर्देशित व्यक्तियों की संख्या 7624 है तथा होम क्वारेंटीन पूर्ण व्यक्तियों की संख्या 5562 है।
कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति के कारण लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट नंबर 104 व सीएम हेल्पलाईन नंबर 181 पर प्राप्त 3153 शिकायतों में से 3020 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 133 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।
आयुष विभाग द्वारा 86935 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर अर्थदण्ड आरोपित किया जाएगा। सभी प्रकार की शराब, गुटका, पान मसाला, तम्बाकू आदि का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सभी संस्थानों एवं कार्य क्षेत्रों को सेनेटाईज कराते हुए स्थान को स्वच्छ रखना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
COMMENTS