मिलेगा बुंदेली नृत्यांगनाओं को सम्मान, करीला का रा...
मिलेगा बुंदेली नृत्यांगनाओं को सम्मान, करीला का राई नृत्य सांस्कृतिक विरासत में शामिल
अशोकनगर
19 अप्रैल
करीला मंदिर स्थित मां जानकी के दरबार में होना वाला बुंदेली राई नृत्य, देश की सांस्कृतिक विरासत में शामिल होने से अब बुंदेली राई नृत्यांगनाओं को सम्मान मिलेगा एवं इस कला को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय में इस नृत्य को सांस्कृतिक विरासत में शामिल कर लिया गया है।
भारतीय जनतापार्टी के जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र ताम्रकार का कहना है कि इस बुंदेली राई नृत्य को सांस्कृतिक विरासत में शामिल कराने के लिए सांसद डॉ.श्री केपी यादव काफी समय से प्रयासरत थे। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा इसे सांस्कृतिक विरासत में शामिल करने पर सांसद द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया है।
इस संबंध में सांसद श्री यादव का कहना है कि करीला मंदिर में होने वाले बुंदेली राई नृत्य के सांस्कृतिक विरासत में शामिल होने से अब निश्चित तौर पर इस कला को बढ़ावा मिलने के साथ नृत्यांगनाओं को सम्मान मिलेगा। जैसा कि रामायण में भी उल्लेख है कि लव-कुश के जन्म के समय बधाई नृत्य करने अप्सरायें आईं थीं, मान्यता अनुसार तब से ही महर्षि बाल्मिकी आश्रम करीला मंदिर में नृत्यांगनायें इस मान्यता का निवार्हन करती चली आ रहीं हैं।
बुजुर्ग नृत्यांगनाओं को मिलेगी पेंशन
बुंदेली राई नृत्यांगनाओं को सांस्कृतिक विरासत में शामिल करने से जहां उनकी कला के लिए देशभर में प्रोत्साहन और सम्मान मिलेगा वहीं बुजुर्ग नृत्यांगनाओं को पेंशन मिलने का लाभ भी मिलेगा।
करीला महोत्सव भी मनेगा:
सांसद डॉ.केपी यादव ने कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओरछ।
अशोकनगर से केके गुप्ता की खास रिपोर्ट
COMMENTS